25 - 29 November | शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल)
इकतारा लेखन कार्यशाला
रजिस्ट्रेशन link
सोहबत स्वानंद किरकिरे | वरुण ग्रोवर
25 से 29 नवम्बर। शान्तिनिकेतन (प. बंगाल)
किसके लिए
○ वो युवा लेखक जो बच्चों के लिए भी लिखने का दिल रखते हैं, सीखना चाहते हैं….
○ साहित्य और बाल साहित्य पर सम्वाद करना चाहते हैं।
कहाँ और कब
शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) 25 से 29 नवम्बर
मेंटर
गीतकार, कवि स्वानन्द किरकिरे और वरुण ग्रोवर
इस कार्यशाला में क्या होगा?
○ लिखेंगे और लिखकर लिखना सीखेंगे। मिलकर लिखना सीखेंगे।
○ लिखेंगे और मेंटर्स से फीडबैक मिलेगा। तो दोबारा लिखेंगे।
○ लिखने के लिए तरह-तरह की गतिविधियाँ करेंगे।
○ लिखने की तरफ़ अपने-अपने रास्ते-पगडण्डियों बनाकर जाएँगे।
○ बच्चों के लिए लिखने और बड़ों के लिए लिखने के पेचीदा मामले पर माथापच्ची करेंगे। कई चीज़ों को तौलेंगे कि क्या सचमुच बच्चों के लिए अगर कोई किताब अच्छी है तो सबके लिए अच्छी होगी।
○ लिखने के दौरान तरह-तरह के मसलों पर सम्बाद, गपशप करते जाएँगे।
○ बच्चों के लिए लिखी कुछ बेहतरीन किताबों को पलटेंगे। गुनेंगे, सुनेंगे।
○ ये पाँच दिन लिखने-पढ़ने के आसपास रहेंगे।
कार्यशाला की भाषा – (हिन्दी)
वह हिन्दी जो उर्दू के पड़ोस में रहती है और जिस पर अपने इलाके की दूसरी भाषाओं मसलन, ब्रज, अवधी, भोजपुरी, मालवी, कोरकू आदि की रंगत दिखती है।
सिलेक्शन का आधार
आप अपनी लिखी तीन रचनाएँ भेजिए। आप कहानी लिखते हैं तो कहानी भेजिए। कविता लिखते हैं तो कविता… दूसरी तमाम विधाओं की चीजें भी भेज सकते हैं। अगर बच्चों के लिए आपने अभी तक नहीं लिखा है तो कम से कम एक रचना लिख लीजिए। यानी तीन में से एक रचना ज़रूर बच्चों के लिए लिखी हो।
कुल सीट्स पच्चीस
फीस – बीस हज़ार रुपए। (शान्तिनिकेतन में ठहरने और भोजन के खर्च सहित।)
अन्तिम तारीख 25 अक्टूबर
रचनाएँ भेजें workshop.ektara@gmail.com
Subscribe to our newsletter for the latest updates related to new releases, upcoming titles, workshops, book fairs and many more!