Jugnoo Prakashan
इकतारा केन्द्र के प्रकाशन कार्यक्रम का नाम जुगनू प्रकाशन है। इसके तहत शुरूआती पाठकों से लेकर नवयुवाओं तक के लिए प्रकाशन की योजना है। इसमें प्राथमिकता उन विषयों को रहेगी जिन पर आम तौर बहुत सामग्री नहीं है।
मसलन, शुरूआती पाठकों के लिए दिलचस्प छोटी-छोटी कहानियों का टोटा है। कुछ सामग्री है मगर वह शैक्षिक किस्म की ज़्यादा है। हम ऐसी सामग्री भी प्रस्तावित करना चाहते हैं जो साहित्य भी हो और जो पढ़ना-लिखना सीखने में भी मददगार हो।
प्लूटो इसी प्रयास का एक हिस्सा है। इसमें प्लूटो पोस्टर्स भी हैं। कविता कार्ड हैं। जितना विविध हमारा देश है उतना विविध हमारा बालसाहित्य नहीं है। प्रकाशन में इसी विविधता को सम्भव करने की कोशिश करेंगे।
साहित्य तथा कला इन किताबों के प्रमुख विषय होंगे। साइकिल नामक एक अन्य पत्रिका के माध्यम से 9-12 साल के बच्चों को इसी तासीर की सामग्री नियमित रूप से देंगे।